जयपुर। सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए ट्रेंड करने वाले अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाईकोर्ट के बाहर से बुधवार को सादा वर्दी में पहले से ही तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया और सदर थाने में पेश किया। बताया जा रहा है
जयपुर। सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए ट्रेंड करने वाले अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को राजस्थान पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हाईकोर्ट के बाहर से बुधवार को सादा वर्दी में पहले से ही तैनात पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ता गोवर्धन सिंह को हिरासत में लिया और सदर थाने में पेश किया।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान RPS संध्या यादव ने बदसलूकी का SC-ST की धाराओं में एक मामला सदर थाने में दर्ज करवाया था। जिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से गोवर्धन सिंह की गिरफ्तारी पर स्टे किया हुआ था। पर आज कोर्ट की ओर से स्टे पर लगी रोक हटा दी गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन पर DSP संध्या यादव के साथ बदसलूकी का आरोप है। लॉकडाउन के दौरान सदर पुलिस ने 1 साल पहले 2021 में मुकदमा SC-ST एक्ट, राजकार्य में बाधा, अभद्र व्यवहार के तहत दर्ज किया था। हाईकोर्ट से FIR पर अग्रिम कार्रवाई को लेकर स्टे चल रहा था और आज हाईकोर्ट में जस्टिस नरेंद्र सिंह ढड्ढा की अदालत में सुनवाई हुई जहां हाईकोर्ट ने आज स्टे के अंतरिम आदेश को समाप्त कर दिया। AAG विभूति भूषण शर्मा, AAG-CUM घनश्यामसिंह राठौड़ ने सरकार की ओर से इस मामले में पैरवी की।
उधर इस पूरे घटनाक्रम को गोवर्धन सिंह के फेसबुक पेज पर लाइव भी किया गया। जहां वो पुलिस से उनको हिरासत में लेने का कारण और उनसे लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया का हवाला देते नजर आए।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *