18 मई 2022 कमीशन का खेल पड़ा भारी, पीएचईडी एक्सईएन 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार – ठेकेदार से 5.54 लाख के बिल पास करने के बदले ली रिश्वत – एसीबी की भनक लगी तो पत्नी ने रिश्वत की राशि छिपाई, गिरफ्तार जयपुर। जलदाय विभाग को कमीशन का लालच एक इंजीनियर को भारी पड़ गया।
18 मई 2022
कमीशन का खेल पड़ा भारी, पीएचईडी एक्सईएन 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
– ठेकेदार से 5.54 लाख के बिल पास करने के बदले ली रिश्वत
– एसीबी की भनक लगी तो पत्नी ने रिश्वत की राशि छिपाई, गिरफ्तार
जयपुर। जलदाय विभाग को कमीशन का लालच एक इंजीनियर को भारी पड़ गया। एसीबी ने पीएचईडी के खेतड़ी खण्ड एक्सईएन रामसिंह को 60 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एक्सईएन ने रिश्वत की यह राशि ठेकेदार के 5.54 लाख के बिल पास करने के बदले ली थी। एक्सईएन रामसिंह ने ठेकेदार को बिल पास करने के बदले कमीशन लेने के लिए सुबह अपने पिलानी स्थित आवास पर बुलाया था। एक्सईएन ने घर पर ठेकेदार से रिश्वत की राशि लेकर अपनी अध्यापिका पत्नी इंदिरा को सौंप दी। जैसे ही एसीबी की टीम घर में घुसी तो एक्सईएन की पत्नी ने रिश्वत की राशि को पलंग के नीचे फेंक दिया। एसीबी की टीम ने रिश्वत लेने और रिश्वत की राशि छुपाने के जुर्म में एक्सईएन रामसिंह और अध्यापिका पत्नी इंदिरा दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के झुंझुनूं एएसपी इस्माइल खान ने बताया कि एक्सईएन रामसिंह जेजूसर का रहने वाला है और पीएचईडी खेतड़ी खण्ड में काम करने वाले ठेकेदार संजय कुमार से कमीशन लेने के लिए उनके 5.54 लाख राशि के तीन बिल पिछले 8 महिनों से अटका रखे थे, जिसकी ठेकेदार ने एसीबी में शिकायत की थी। शिकायत प्रमाणित होने पर एसीबी ने एक्सईएन रामसिंह और उनकी पत्नी इंदिरा को रंगे हाथों 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *